नए Air Force Chief RKS Bhadauria ने कहा 'Rafale होगा गेमचेंजर' | Quint Hindi

2019-09-30 101

भदौरिया ने 30 सितंबर को IAF के 26वें चीफ के तौर पर नई जिम्मेदारी संभाली है. वह बीएस धनोआ के बाद यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. एयर चीफ मार्शल भदौरिया को जून 1980 में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू स्ट्रीम में शामिल किया गया था. भारतीय वायुसेना के कई विमानों में अपनी दक्षता के अलावा, भदौरिया एक एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट, एक कैट 'ए' क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी रहे हैं.

नेशनल डिफेंस एकेडमी के पूर्व छात्र रहे भदौरिया योग्यता के आधार पर वहां पहला स्थान प्राप्त करने में सफल रहे थे. इसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया था. जून 1980 में उन्हें भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में शामिल किया गया था.